Posts

आइटीआई से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

1 - परमिटीविटी को किस मात्रा में प्रदर्शित करते है ? क. वेबर /मी. ख. फैरेड /मी. ग. फैरेड /वर्ग.मी घ. न्यूटन ./मी. ______________________________________________ 2 - निम्न में से किस माध्यम में अधिकतम अपेक्षित परमिटीविटी कितनी होती है - क. पेपर ख. पानी ग. माइका घ. ग्लास ______________________________________________ 3 - निम्न में से कोन सी वेक्टर मात्र है - क. विधु  पोटेंशियल ख. विधुत फिल्ड शक्ति ग. विधुत चार्ज घ. उपरोक्त में से कोई नहीं ______________________________________________ 4 - यदि किसी इन्सुलेटिंग मीडियम में, ब्रेक डाउन वोल्टेज से अधिक दी जाये तब क्या होगा - क. यह पिघल जायेगा ख. इसका आव्निक चार्ज हो जायेगा ग. यह पंक्चर व् क्रेक हो जायेगा घ. उपरोक्त में से कोई नहीं ______________________________________________ 5 - किसी माध्यम की डाइलैकट्रिक को किसी इकाई द्वारा प्रदर्शित करते है - क. KV/मी.मी ख. कुलम्ब /वर्ग.मी. ग. न्यूटन/मी.मी. घ. जूल्स /वर्ग.मी ______________________________________________ 6 - किसी प्रदार्थ की डाइलै

आईटी आई के महत्वपूर्ण प्रश्न

1. बिजली की चोरी रोकने के लिरे कोन सा कदम उठाया जाता है क. मीटर की मूवमेंट को सील कर देते है ख. मीटर के टर्मिनल सील कर देते है ग. मीटर के बाद सप्लायर फ्यूज लगाया जाता है घ. उपरोक्त सभी ______________________________________________ 2. एक 40 वाट फिलामेंट लेम्प क. 40 वाट फ्लोरोसेंट टयूब के बराबर करंट लेता है ख. 40 वाट फ्लोरोसेंट टयूब से ज्यादा करंट लेता है ग. 40 वाट फ्लोरोसेंट टयूब से कम करंट लेता है घ. उपरोक्त में से कोई नहीं ______________________________________________ 3. ऐ सी सप्लाई पर फ्लोरोसेंट टयूब में चोक लगाने का उद्देश्य - क. टयूब लाईट जलने पर करंट नियंत्रित करने के लिए ख. टयूब को स्टार्ट करने के लिए हाई वोलटेज किक देने के लिए ग. उपरोक्त दोनों ग. कोई भी नहीं ______________________________________________ 4. डी सी सप्लाई पर फ्लोरोसेंट टयूब कार्य करते समय आर्क नियंत्रित करने के लिए क. चोक लगाते है ख. रेजिस्टेंस लगाते है ग. दोनों लगाते है घ. कुछ नहीं लगते ______________________________________________ 5. लाइट सथापना में इस लेम्प

अल्टरनेटर

विद्युत ऊर्जा उत्पादन में कई तरह के यंत्र प्रयोग किए जाते हैं यहां मैं आपको अल्टरनेटर (Alternator) के बारे में बताऊंगा । अल्टरनेटर क्या है ? यांत्रिक ऊर्जा को प्रत्यावर्ती विद्युत धारा में परिवर्तित करने वाले यंत्र को प्रत्यावर्तक ( अल्टरनेटर ) कहते हैं । अल्टरनेटर से उच्च वोल्टेज 11kv से 33kv तक की प्रत्यावर्ती विद्युत ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकता है । अल्टरनेटर का सिद्धांत अल्टरनेटर फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है । अल्टरनेटर के मुख्य भाग  स्टेटर, रोटर, एक्साइटर, आदि हैं ।

यांत्रिकी

1. 20kg के वजन को जमीन के ऊपर 1 मी की ऊँचाई पर पकड़े रखने के लिए किया गया कार्य है–   (A) 20 जूल  (B) 200 जूल (C) 981 जूल (D)   शून्य जूल  ______________________________________________ 2. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है?  (A) संवेग  (B) वेग (C) कोणीय वेग  (D) द्रव्यमान  ______________________________________________ 3. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है–  (A) जड़त्व आघूर्ण  (B) द्रव्यमान का संरक्षण नियम  (C) विश्राम जड़त्व  (D) गति का तीसरा नियम ______________________________________________ 4. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है?  (A) गतिज ऊर्जा  (B) स्थितिज ऊर्जा  (C) यांत्रिक ऊर्जा  (D) संचित ऊर्जा  ______________________________________________ 5. किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है?  (A) गतिहीनता  (B) जड़त्व   (C) कुल भार  (D) अक्रियता  ______________________________________________ 6. वह कौन-स

ट्रांसफार्मर सम्बन्धित प्रश्न

1 एक ट्रांफॉर्मर के ALLDAYक्षमता की गणना के लिए पुरे दिन के दौरान खपत बिजली उत्पादन इकाई क्या है अ KVA/H ब KVAH स KW/H द KWH उत्तर द 2 एक ट्रांसफॉर्मर में राहत देने के लिए अ वक्र को ठंडी हवा प्रदान करते रहना चाहिए ब टेंक में नमी के प्रभाह में पकड़ के रखना चाहिए स टेंक में तेल स्तर को नियंत्रण में रखना चाहिए द ट्रांसफॉर्मर में तेल को फ़िल्टर करते रहना चाहिए उत्तर ब 3 अधिकतम क्षमता के दौरान ट्रांसफॅार्मर में ताम्र क्षति 1000 वाट है तो आयरन लोस क्या होगा अ 1200 वाट ब 1000 वाट स 900 वाट द 800 वाट उत्तर ब 4 जब दो ट्रांसफॉर्मर समान्तर क्रम में काम कर रहे है तो वे किस के आधार पर लोड बाँटेगे अ लीकेज रिऐक्टैंस ब चुम्बकीय धारा स प्रति इकाई प्रति बाधा द KVAरेटिंग उत्तर द 5. 1KVA,240V/120V एकल फेज ट्रांसफॉर्मर का पूरा लोड करंट 0 . 8 PFपर क्या होगा अ8.33amp ब 6.66amp स 4.16amp द 3.33amp उत्तर स 6 दो वाइडिंग ट्रांसफॉर्मर में लोड (आउटपुट )साइड के रूप में जाना जाता है अ प्राथमिक पक्ष ब माध्यमिक पक्ष स काम वोल्टेज की ओर द उच्च वोल्टेज की ओर उत्तर ब 7.  1के.वी.ए.240 V/120Vएकल चरण ट्रांसफॉर्मर  करंट

( सुरक्षा एवं सावधानियाँ )

1. सर्वप्रथम विधुत  की खोज किसने की |  अ  डाल्टन ने       ब आइंसटीन ने       स न्यूटन ने         द थेल्स ने  उत्तर द 2. ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है, सम्बंधित है | अ न्यूटन का द्वितीय नियम                ब आइंसटीन का ऊर्जा नियम स विधुत ऊर्जा नियम                        द ऊर्जा संरक्षण का नियम उत्तर द 3. दुर्घटना का कारण - अ खतरे के प्रति सजग न होना          ब सुरक्षा के प्रति लापरवाह होना स कार्य के प्रति गंभीर होना               द उपरोक्त सभी उत्तर द 4. सामान्यतः किस वोल्ट से अधिक पर विधुत झटका लगता है - अ 10 वोल्ट            ब 30 वोल्ट        स 90 वोल्ट          द 230 वोल्ट उत्तर स 5. जलयानों वायुयानों एवं रेलगाड़ियों के डिब्बों में मैन सप्लाई वोल्टेज का मान होता है | अ 110       ब 230           स 400              द 650 उत्तर अ 6. चालू विधुत लाइन में आग लगने पर बुझाना चाहिए | अ पानी से           ब CTC से            स मिट्टी से         द तेल से उत्तर ब 7. अर्थ को सं