आईटी आई के महत्वपूर्ण प्रश्न

1. बिजली की चोरी रोकने के लिरे कोन सा कदम उठाया जाता है

क. मीटर की मूवमेंट को सील कर देते है
ख. मीटर के टर्मिनल सील कर देते है
ग. मीटर के बाद सप्लायर फ्यूज लगाया जाता है
घ. उपरोक्त सभी
______________________________________________

2. एक 40 वाट फिलामेंट लेम्प

क. 40 वाट फ्लोरोसेंट टयूब के बराबर करंट लेता है
ख. 40 वाट फ्लोरोसेंट टयूब से ज्यादा करंट लेता है
ग. 40 वाट फ्लोरोसेंट टयूब से कम करंट लेता है
घ. उपरोक्त में से कोई नहीं
______________________________________________

3. ऐ सी सप्लाई पर फ्लोरोसेंट टयूब में चोक लगाने का उद्देश्य -
क. टयूब लाईट जलने पर करंट नियंत्रित करने के लिए
ख. टयूब को स्टार्ट करने के लिए हाई वोलटेज किक देने के लिए
ग. उपरोक्त दोनों
ग. कोई भी नहीं
______________________________________________

4. डी सी सप्लाई पर फ्लोरोसेंट टयूब कार्य करते समय आर्क नियंत्रित करने के लिए


क. चोक लगाते है
ख. रेजिस्टेंस लगाते है
ग. दोनों लगाते है
घ. कुछ नहीं लगते
______________________________________________

5. लाइट सथापना में इस लेम्प का उपयोग स्तोबोस्कोपिक एफ्फेक्ट का कारन बनता है -
क. फिलामेंर बल्ब
ख. डीसचारजN लेम्प
ग. दोनों
घ. कोई नहीं
______________________________________________

6. घर की वायरिंग में लूपिंग प्रणाली में न्यूटल इन और आउट कहाँ से लूप किया जाता है -


क. लेम्प होल्डर से
ख. साकेट से
ग. सीलिंग रोज से
घ. उपरोक्त सभी से
______________________________________________

7. घर की वायरिंग में फेज की तार कहाँ से लूप की जाती है -
क. सकेट से
ख. सीलिंग रोज से
ग. स्विच से
घ. लेम्प से
______________________________________________ 8. निम्न प्रदार्थ से बनी फ्यूज तार का तुरंत पिघलने का प्रभाव होता है -

क. लैड तीन एलाये
ख. कापर
ग. चांदी
घ. कोई नहीं
______________________________________________
9. फयुज़ तार के लिए तीन लैड अलाए का सबसे कम गलनाक  -
क. 37%,63%
ख. 63%,37%
ग. 73%,27%

Popular posts from this blog

प्रश्न बैंक

अल्टरनेटर क्या है ? अल्टरनेटर का कार्य सिद्धांत एवं प्रकार

ओम का नियम