अल्टरनेटर


विद्युत ऊर्जा उत्पादन में कई तरह के यंत्र प्रयोग किए जाते हैं यहां मैं आपको अल्टरनेटर (Alternator) के बारे में बताऊंगा ।

अल्टरनेटर क्या है ?

यांत्रिक ऊर्जा को प्रत्यावर्ती विद्युत धारा में परिवर्तित करने वाले यंत्र को प्रत्यावर्तक ( अल्टरनेटर ) कहते हैं ।

अल्टरनेटर से उच्च वोल्टेज 11kv से 33kv तक की प्रत्यावर्ती विद्युत ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकता है ।

अल्टरनेटर का सिद्धांत

अल्टरनेटर फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है ।

अल्टरनेटर के मुख्य भाग 

स्टेटर, रोटर, एक्साइटर, आदि हैं ।

Popular posts from this blog

प्रश्न बैंक

अल्टरनेटर क्या है ? अल्टरनेटर का कार्य सिद्धांत एवं प्रकार

ओम का नियम