Electrical Switch Board Connection kaise kare (with diagram)





Electrical से जुड़े छात्र के लिए electrical Board के कनेक्शन आना बहुत जरूरी है ।

अगर आप electrical के छात्र है और आपको Switch Board अथवा Extension Board के कनेक्शन नहीं आते तो आपको इन्हे सीख लेना चाहिए ।

मैं यहां आपको इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड के कनेक्शन करने की पूरी विधि शुरुआत से बताने वाला हूं ।



Electrical Switch Board Connection with Diagram (in Hindi)
सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि किस कलर का वायर किस लिए उपयोग करते हैं ।

● लाल वायर     -    फेज
● नीला वायर     -   फेज
● पीला वायर     -   फेज
● काला वायर    -   न्यूट्रल 
● हरा वायर       -   अर्थ

नियमों के अनुसार हमें हर कनेक्शन में उपयुक्त क्रम के अनुसार ही वायरों का उपयोग करना चाहिए ।

स्विच बोर्ड कनेक्शन करते समय फाॅलो किये जाने वाले कुछ नियम -

● स्विच से केवल फेज वायर ही जोडना चाहिए ।
● तीन पिन तथा पांच पिन साॅकेट में मोटे पिन को अर्थ अवश्य दें ।
● बिना जानकारी कनेक्शन न करें ।

( फेज वायर के शुरुआत में फ्यूज का प्रयोग अवश्य करें )


इलेक्ट्रिकल स्विच बोर्ड कनेक्शन करने की विधि -

स्विच बोर्ड के कनेक्शन का चित्र


● स्विच के एक बिंदु को को फेज से जोड़ें ।

● तथा स्विच के दूसरे बिंदु को साॅकेट/बल्ब के एक बिंदु से जोड़ें ।

● साॅकेट/बल्ब के दूसरे बिंदु से न्यूट्रल जोड़े ।

● अर्थ बिंदु को अर्थ से जोड़े ।

बोर्ड में कनेक्शन करने से पहले इसका एक चित्र अथवा Diagram बना लें ।

आप नीचे दिए चित्र की मदद से इसे सीख सकते है ।

Electrical Switch Board Connection Diagram


कनेक्शन करने बाद इसे किसी ऐसे व्यक्ति जिसे इनकी जानकारी हो को चेक करवायें ताकि किसी प्रकार की गलती होने की संभावना न के बराबर हो जाए ।

क्योंकि एक गलत कनेक्शन बड़े शार्ट सर्किट का कारण बन सकता है ।

Popular posts from this blog

प्रश्न बैंक

अल्टरनेटर क्या है ? अल्टरनेटर का कार्य सिद्धांत एवं प्रकार

ओम का नियम