इस एप मै डेली QUTIONES अपडेट किये जाते है (1) ट्रांसिस्टर में कितने PN संगम होती हैं - ● एक ● दो ● तीन ● चार उत्तर - दो (2) SCR में कितने PN संगम होते है - ● एक ● दो ● तीन ● चार उत्तर - तीन (3) डीसी जनित्र का कार्य सिद्धांत - ● अन्योन प्रेरण ● फैराडे का विद्युत चुम्बकीय प्रेरण ● ओह्म का नियम ● क्लार्क का सिद्धांत उत्तर - फैराडे का विद्युत चुम्बकीय प्रेरण (4) ट्रांसफार्मर का कार्य सिद्धांत - ● फ्लेमिंग के दांये हाथ का नियम ● फ्लेमिंग के बांये हाथ का नियम ● अन्योन प्रेरण ● फैराडे का नियम उत्तर - अन्योन प्रेरण (5) ट्रांसफार्मर परिवर्तित करता है - ● शक्ति ● वोल्टेज ● आव्रति ● प्रतिरोध उत्तर - वोल्टेज (6) चुम्बकीय पदार्थ के बार-बार चुम्बकित तथा विचुम्बकित होने मे होने वाली हानि - ● एडी करंट हानि ● आव्रति हानि ● ताम्र हानि ● हिस्टेरिस हानि उत्तर - हिस्टेरिस हानि (7) ट्रांसफॉर्मर कार्य करता है - ● AC ● DC ● दोनों ● किसी पर नहीं उत्तर - AC (8) 8 पोल सिंप्लेक्स ...
विद्युत ऊर्जा उत्पादन में कई तरह के यंत्र प्रयोग किए जाते हैं यहां मैं आपको अल्टरनेटर (Alternator) के बारे में बताऊंगा । अल्टरनेटर क्या है ? यांत्रिक ऊर्जा को प्रत्यावर्ती विद्युत धारा में परिवर्तित करने वाले यंत्र को प्रत्यावर्तक ( अल्टरनेटर ) कहते हैं । अल्टरनेटर से उच्च वोल्टेज 11kv से 33kv तक की प्रत्यावर्ती विद्युत ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकता है । अल्टरनेटर का सिद्धांत अल्टरनेटर फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है । अल्टरनेटर के मुख्य भाग स्टेटर, रोटर, एक्साइटर, आदि हैं ।
Electricity से जुड़े बहुत से नियम हैं जो हमें पता होना जरूरी है और अगर आप electrical Education Student हैं तो ये नियम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । Ohm का नियम, किरचाॅफ का नियम, फैराडे के नियम इनमे से कुछ महत्वपूर्ण नियम है जो लगभग हर स्टुडेंट के लिए जरूरी होते हैं । नियमों को केवल रटकर याद करने से कुछ फायदा नही होता, हमें इसके मतलब के बारे मे भी पता होना चाहिए कि किस नियम का क्या अर्थ है ? किस जगह उपयोग होता है आदि । आज मैं आपको ओम के नियम (Ohm's Law) के बारे में पूरी जानकारी दूंगा इस पोस्ट को पढ़कर आप ओह्म के नियम को आसानी समझ लेगे और इसका उपयोग जान पाएंगे । ओह्म का नियम क्या है ? ओम का नियम - V = IR ओम के नियम का मूल अर्थ यही है इसी से आप नियम की परिभाषा बना सकते हैं यहां V = विभान्तर (Voltage), Volts में I = धारा, करंट एम्पियर में R = प्रतिरोध ओह्म में (Resistance) परिभाषा - "समान ताप व स्थिति में किसी बन्द डीसी परिपथ में प्रतिरोध के सिरों पर लगने वाला वोल्टेज उस प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाली धारा के मान के समानुपाती होत...